देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। नशा मुक्ति अभियान के संचालक सावतगढ़ के प्रिंसिपल हंसराज मीना देवीखेड़ा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सतवाड़ा में नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया जहाँ मीना ने कहा कि नशा करने से बच्चों का विवेक खत्म हो जाता है जिससे बच्चे अपराध की ओर बढ़ते जा रहे हैं
परंपराओं के नाम पर नशा बढ़ता जा रहा है गांव बार, बर्थडे के नाम पर नशा बढ़ता जा रहा है । इसलिए नशा नहीं करके नशे पर होने वाले खर्च को शिक्षा पर खर्च करना चाहिए ताकि बच्चों का जीवन स्तर सुधर सके साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ लगाने की शपथ दिलाई उन्होंने कहा कि पेड़ लगाकर बेटे की तरह उसकी देखभाल करना चाहिए।
इस अवसर पर सतवाड़ा प्रिसिपल सत्येंद्र जोशी, राजेश मीना ,सत्यनारायण सोयल, अरुण माहेश्वरी,बजरंग लाल बैरवा, संगीता जोशी, हेमराज वर्मा, क्षेत्र लाल मीना, बद्री लाल वर्मा सहित उपस्थित छात्रः. छात्राओं को नशा मुक्ति व वृक्षारोपण की शपथ दिलाई गई।