देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ का वार्षिक अधिवेशन आज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवली में सम्प्पन हुवा । जिसकी मुख्य अथिति ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीमा परासर रही वही कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी ,स्काउट गाइड के प्रधान नवल मंगल द्वारा की गई ।
जब कि विशिष्ट अथिति जिला मुख्यालय से स्काउट सी ओ गिरिराज गर्ग, स्काउट गाइड के आजीवन सदस्य अंकित जैन (डाबर) गाइड सी ओ आचु मीणा ए सी बी ओ प्रधान मीणा ए ङी सी प्रधानाचार्य भँवर लाल कुम्हार, कैलाश वर्मा स्काउट गाइड के एल टी रघुवीर सिंह आदि रहे। इस अवशर पर स्काउट गाइड की तरफ से सभी अथितियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । वार्षिक अधिवेशन में सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापति ने सत्र 2023-24 का प्रतिवेदन के साथ ही आय व्यय प्रस्तुत कर आगामी सत्र का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया।
जिसे सदन ने सर्व सहमति से अनुमोदन किया इस अवशर पर ब्लॉक के वृक्षारोपण व इको क्लब के तहत श्रेष्ठ कार्य करने राज उ मा वि दूनी, डाबर कला,चाँदली,राजकोट,गांवड़ी उ प्राथमिक विद्यायल अम्बापुरा बालिका साँवतगढ़ महात्मा गांधी दूनी स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल पनवाड़ को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । एवं राज्य पुरुस्कार प्राप्त करने वाले दूनी, देवडावास,बालिका नगरफोर्ट, डाबर कला,महात्मा गांधी देवली, मॉडल स्कूल पनवाड़,बालिका साँवतगढ़, को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व सेवानिवृत स्काउटर को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में टोंक सचिव बनवारी लाल बैरवा, मुकेश प्रजापति, अनिल गौतम, खेमराज मीणा बद्री लाल कहार, रूप शंकर महावर, हनुमान माली झिमवती, संगीत साहू ,आशा मीणा, आदि स्काउट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत मे प्रभारी कमिश्नर भँवर लाल कुम्हार ने सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया और राष्ट्र गान के साथ अधिवेशन सम्प्पन हुवा।