राजकीय विद्यालय दूनी में हिंदी दिवस मनाया गया, स्वस्ति धाम जहाजपुर में शिविरार्थियों में दी सेवाएं।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दूनी में हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हिंदी राजभाषा बनने से लेकर अब तक के सफर पर विभिन्न वक्ताओं ने प्रकाश डाला इस अवसर पर कक्षा 5 से लेकर 12 तक के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा, व्याख्याता मुकेश शर्मा, राकेश तिवारी, मधुबाला कोठारी ,भगवती अजमेर ,इ्दु प्रभा शर्मा ,महावीर खींची, लक्ष्मण वर्मा, शिवजी लाल जाट, शंकर लाल जाट, आदि मोजूद रहे ।


स्वस्ति धाम जहाजपुर में आयोजित संस्कार शिविर के शिविरार्थियों में दी सेवाएं।

 

स्वस्ति धाम जहाजपुर के महामंत्री ज्ञान जैन के संदेश अनुसार जहाजपुर स्वस्तिधाम जैन मंदिर में लग रहे आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी के तत्वावधान में पर्युषण पर्व में शिविर में शिविरार्थियों की भोजन व्यवस्था हेतु श्री महावीर नवयुवक मंडल को 14/9/24 शनिवार को आमंत्रित किया गया। जिसके फलस्वरूप आज 14 सितम्बर को महावीर नवयुवक मंडल के सानिध्य में स्वस्ति धाम जहाजपुर में आयोजित संस्कार शिविर के शिविरार्थियों को भोजन करने की व्यवस्थाओं में सहयोग करने हेतु देवली महावीर मंदिर के सभी सदस्यों, महिला मंडल की सदस्यों द्वारा सहयोग किया गया और शिवरात्रियों को भोजन करवाया गया। नवयुवक मंडल प्रवक्ता विशाल गोधा ने बताया की देवली से सुबह श्री महावीर नवयुवक मंडल द्वारा एक निशुल्क बस स्वस्ति धाम के लिए लगाई गई थी जिसमें 50 से अधिक श्री महावीर मंदिर के सदस्य में पहुंचकर शिवरार्थियो के भजन की व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान किया। नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुरेश सोनी ने सभी महावीर मन्दिर सदस्यों का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *