देवली :-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड की ग्राम पंचायत डाबर कला में गत 10 दिन से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने वाले गांव कल्याणपूरा, कांस्य कॉलोनी, डाबर खुर्द ,दलवासा भगवानपूरा ढाणी में पेयजल सप्लाई बाधित है
जिससे ग्रामीण परेशान है और फ्लोराइड पानी पीने को मजबूर है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराने पर उनके कानों में जू तक नहीं रेंग रही है।