देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों में बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय डंडाडोली एजेंसी देवली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिटी नं 2 देवली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रताप कॉलोनी देवली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रदीप नगर में 200 से अधिक बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की।
बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया। इस मौके पर अंबेडकर विचार मंच के संरक्षक अंबालाल मौर्य, अध्यक्ष राजबहादुर रेगर, पूर्व अध्यक्ष यादराम मीणा, मोतीलाल ठागरिया, शिवजीराम प्रतिहार, कन्हैयालाल लुनिवाल, लक्ष्मी चंद, त्रिलोक टाटावत, दिलखुश टाटावत, उपाध्यक्ष नोरत खींची सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। इधर शुक्रवार शाम अंबेडकर सर्किल पर विचार मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा का माल्यार्पण किया एवं कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।