मां बिजासन गोशाला में दूसरी बार केबल काट कर ले गये चोर,वेबसाइट शिक्षा के अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण किया।

Uncategorized

* मूक गोवंश सेवा की जगह को भी नही छोड़ रहे चोर ……

 

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। नई कृषि मंडी देवली के सामने मां बिजासन गौशाला कुंचलवाड़ा कला में बीती सोमवार मध्य रात दूसरी बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया । गौशाला कमेटी सदस्य परमेश्वर सोयल ने बताया कि बीती रात मां बिजासन गौशाला कुंचलवाड़ा में लगी बोरिंग की मोटर को निकाल कर उसमें लगी केबल को काटकर कर ले गए । जिससे गोवंश के पीने के पानी का संकट पैदा हो गया है बोरिंग की केबल अनुमानित बारह से पंद्रह हजार रुपये है । गौशाला में गोवंश के लिए पीने हेतु बोरिंग लगी हुई है। गौशाला कमेटी द्वारा पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी है। चोरी से गो सेवकों में भारी रोष व्याप्त है ।गौ सेवकों ने कहा है कि इस तरह की चोरियां क्षेत्र में बार-बार हो रही है लेकिन पुलिस इन चोरों को पकड़ने में विफल हो रहीं हैं ।

गौरतलब है कि गौशाला में इस तरह की यह दूसरी चोरी है 2 महीने पूर्व अक्टूबर भी चोर केबल को काटकर ले गए थे लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है ।कमेटी सदस्यों का मानना है कि यह चोरी नशा करने वाले जैसे स्मेक, डोडा ,शराब पीने वाले नशेड़ी की करतूत हैं।

*सब्जेक्ट _वेबसाइट शिक्षा के अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण।

देवली। आज महात्मा गांधी विद्यालय देवकी टोंक में IT/ITes व ब्यूटी एंड वेलनेस का औद्योगिक शैक्षिक भ्रमण हेतू दूनी में IT/ITes की छात्राओं को भाविका कंप्यूटर एवं ब्यूटी एंड वेलनेस की छात्राओं को राधे-राधे ब्यूटी पार्लर पर भेजा गया एवं छात्र छात्राओं के कोशल विकास हेतु उन्हें विभिन्न प्रकार की जानकारियां संबंधित ट्रेड में दी गई । प्रातः 10:00 बजे विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य अर्पणा शर्मा द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान किया गया। हाइट वोकेशनल प्रभारी श्री विष्णु सिंह सोलंकी के निर्देशन में कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *