देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के अनुमोदन पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी. बी. यादव ने भरनी जिला टोंक निवासी मुकेश शर्मा को टोंक विधान सभा समन्वयक नियुक्त किया है।
मुकेश शर्मा के कार्य अनुभव एवं कांग्रेस पार्टी की विचार धारा के प्रति उनके समर्पण भाव को देखते हुए डॉ यादव ने यह नियुक्ति प्रदान की है। साथ ही निर्देश जारी किया है कि मुकेश शर्मा संगठन की आचार संहिता का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए जमीनी स्तर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की विचार धारा मजबूत करने में पूर्ण समर्पण रखेंगे एवं रचनात्मक कार्यों के साथ योगदान देंगे। वहीं टोंक जिले के समस्त ब्राह्मण समाज ने खुशी जाहिर की है।