देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय सिरोही के अंदर लक्ष्य कोचिंग क्लासेज के छात्रों ने महाविद्यालय का दौरा किया। उसके बाद कृषि जागरूक अभियान में बच्चों को कृषि से जुड़े कोर्स के बारे में बताया। उसके बाद में बच्चों का एक टेस्ट कराया गया।
जो कि बच्चे की एग्रीकल्चर की रूचि के बारे में पता लग सके। उसके साथ ही अलग अलग फैकल्टी ने अपने लैब का निरीक्षण करा कर अपने विभागों में होने वाले कामों से अवगत कराया ओर बताया कि कृषि एक बहुत बड़ा सेक्टर माना जाता हैं। आप आगे कृषि महाविद्यालय में एडमिशन कैसे लें सकते है। फिर सभी शिक्षकों ने बताया की बी.एस.सी में कौन कौन से विषय पढ़ने होते है। आगे उसका क्या उपयोग होगा । एग्रीकल्चर में कितने क्षेत्र है।
बच्चा आगे जाकर बहुत कुछ कर सकता है। यह सभी बाते छात्रों छात्राओं के सामने रखी। उसके बाद सभी बच्चों ने पूरे महाविद्यालय का दौरा करके सारी बातों को सुना। दौरे के सभी प्रभारी डॉ दया शंकर मीणा, शिव शंकर चौहान, चेतना सिंधल, किंकर सिंह, आर सी सावल मौजूद रहे।