देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। यहाँ शनिवार को पटेल नगर स्थित हीरो गोयल मोटर्स देवली के शोरूम पर हीरो के डीलरशिप की 9वी एनिवर्सरी मनाई गई। इस अवसर पर हीरो गोयल मोटर्स देवली के जनरल मैनेजर दिनेश गोयल ने अतिथियों व स्टाफ के साथ के केक काटकर सबका मुंह मीठा कराया। इस मौके पर ग़ोयल परिवार सहित हीरो स्टाफ व शहर की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रही।