देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।आज उप जिला चिकित्सालय देवली के समस्त कार्यरत चिकित्सकों ने 2 घंटे, प्रातः 9 से 11 बजे तक का कार्य बहिष्कार किया। इस संदर्भ में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि दिनांक 01.02.2025 को उपखंड अधिकारी, सेवड़ा (बाड़मेर) द्वारा ओपीडी की भीड़ में अपना चिकित्सकीय दायित्व निर्वहन कर पीड़ित मानवता की सेवा में जुटे चिकित्सक डॉक्टर रामस्वरूप को धमकाया और अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया तथा लगभग 250 मरीज के इलाज में बाधा उत्पन्न ही नहीं की अपितु कर्तव्य निभाने वाले चिकित्सक डॉ. रामस्वरूप को पुलिस से पकड़वाने की धमकी दी जिससे समस्त चिकित्सा समुदाय आहत और आक्रोशित है। इस तरह की घटना के विरोध में उपखण्ड अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग करते हुए देवली उप जिला चिकित्सालय के समस्त सेवारत चिकित्सक कार्य बहिष्कार पर रहे और उपखण्ड अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर ARISDA के जिला अध्यक्ष और राज्य अध्यक्ष महोदय के बताए निर्देश अनुसार आगे की रणनीति तय करेंगे। इस दौरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, डॉ. सुधीर माथुर, डॉ. रविराज सिंह, डॉ. जगनलाल मीणा, डॉ. नन्दकिशोर मीणा, डॉ. सुमन माथुर, डॉ. संजू मीणा, डॉ. चैतन्य मीणा, डॉ. कुलदीप सिंह खंगारोत और डॉ. नवरत्न बैरवा उपस्थित थे।
