देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। देवली क्षेत्र के सावंतगढ़ में रहने वाले राहुल कुमार ने इंटर डोजो कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर सावंतगढ़ सहित देवली व परिजनों का नाम रोशन किया है। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री विशाल कुमार ने बताया कि 2 फरवरी 2025 को गंगानगर में अयोजित (ताइक्वांडो) में गंगानगर जिले सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें मेरे छोटे भाई हवलदार वैष्णो प्रसाद के पुत्र मेरे भतीजे राहुल कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है। राहुल के सिल्वर मेडल जीतने पर शहर के जसवंत सिंह चौहान, जितेंद्र चौधरी, तेजेंद्र पारीक, कृष्ण गोपाल शर्मा, प्रहलाद सेन, महेंद्र गुर्जर सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
