देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पटेल नगर में 108 आचार्य श्री विद्यासागर महामुनिराज का प्रथम समाधि दिवस बड़े ही भक्तिभाव से मनाया गया । प्रातःकाल श्री जी का अभिषेक व शांतिधारा की गई तथा 8.30 बजे से विघ्नहरण विद्यासागर विधान किया गया जिसमे धर्मानुरागी बन्धुओ ने बड़े ही भाव से भक्ति करते हुए महाराज का गुणोवाद किया ततपश्चात सांयकाल में आरती व जीवनी पर आधारित प्रश्नोत्तरी में भाग लेकर पुण्यार्जन किया।
