देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आज ब्लॉक सांगानेर शहर व सांगानेर ग्रामीण के विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं ने एक्सपोजर विजिट के तहत मानव धर्म शिक्षण संस्थान ( बहुदिव्यांगता विद्यालय एवं मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह) देवली का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य महेश कुमार शर्मा ने दिव्यांग छात्र-छात्राओं के विद्यालय में प्रवेश से लेकर शैक्षिणिक गतिविधियों के साथ-साथ उन्हे तकनीकि जानकारी व्यवसाय कौशल एवं विद्यालय द्वारा संचालित व्यवसायिक कार्स” गौ-कास्ट से दीपक बनाने धूप बत्ती बनाना, पत्तल- दोना बनाना, मोम बत्ती बनाने के बारे में दिव्यांग छात्र छात्राओं को बताया। मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह अधीक्षक आशा शर्मा ने मानसिक विमंदित छात्रों के दैनिक जीवन के क्रियाकलाप के बारे में बताया।
इस दौरान जयपुर से पधारे सांगानेर शहर सन्दर्भ कक्ष से वरिष्ठ अध्यापिका (विशेष शिक्षा) राजेश कंवर राजावत ने विशेष शिक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि विशेष शिक्षण एवं प्रशिक्षण पद्धति के माध्यम से बहु दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडकर समाज की अग्रिम पंक्ति में खडा किया जा सकता है। रिसोर्स पर्सन हेमेन्द्र शर्मा ने विभिन्न कोर्स एवं आधुनिक युग की नयी मशीनरी एवं उनके प्रयोग की जानकारी दी। वही कम समय में बेहत्तर प्रदर्शन कर कम समय में अधिक लाभ एवं सम्मान पाने का तरीका बताया। रजनी राजोरिया ने बताया कि यह अद्भुत अवसर जो हमे दिव्यांग छात्रों के साथ जुडने ओर उनकी प्रतिभा देखने का मौका मिला। पूनम शर्मा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की दृढ़ता और आत्मविश्वास प्रेरणादायिक है आपके द्वारा सामना कि जाने वाली चुनौतियों के बावजुद अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहते है। मंजू शर्मा ने कहा कि दिव्यांग छात्रों का हमेशा हौसला बढाते रहना चाहिए। मधु यादव ने दिव्यांग छात्रों के साथ मनोरंजनात्मक क्रियाओं के बारे में बताया। एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं संस्थान के सभी कार्मिक उपस्थित रहे।