देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल देवली द्वारा होली पर्व पर स्नेह मिलन समारोह धूमधाम ओर हर्षौल्लास के साथ मनाया। सभी कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष अंकित जैन डाबर के निवास पर एकत्रित हुए और वही पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली शुभकामना दी।
इस अवसर मंडल अध्यक्ष अंकित जैन ने माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के द्वारा भेजा गया शुभकामना संदेश पढ़ का सुनाया और मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई गुलाल लगाई और मिठाई खिलाई । मुख्यमंत्री द्वारा प्राप्त शुभकामना के लिए सभी कार्यकर्ताओं की ओर से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर भाजपा विचार परिवार के सदस्यों ने सभी को मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।