देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नासिरदा नंदी गौशाला में पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में गायो को आयुर्वेदिक लड्डू खिलाये जिससे गायो में चल रही लम्पि रोग की रोकथाम हो सके, साथ ही बालाजी मंदिर प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साथ ही पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गांव, गरीब , किसानो के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को क्षेत्र में सभी को लाभ मिले इसके लिए हर कार्यकर्ता अपने गांव में जानकारी दे, तथा कांग्रेस सरकार द्वारा गौ माता के लिए कोई विशेष इलाज एंव दवाओं की व्यवस्था नही हो रही ,जिससे किसानो में चिंता बढ़ रही ह ।कार्यक्रम में युवामोर्चा अध्यक्ष हेमेन्द्र कुमार तिवाड़ी, मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़,महामंत्री रतन माहेश्वरी,भाजयुमो महामंत्री रामप्रसाद जाट, मंत्री पंकज जैन,पवन गुप्ता, प्रतीक ,ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष शिवराज धाकड़, पदम जैन,मनोज खांडल,मनोज शर्मा, एस सी मोर्चा अध्यक्ष अध्यक्ष उदय सासी, रामदेव धाकड़, भंवर धाकड़,नारायण धाकड़,गोपाल योगी,अशोक वैष्णव, तेजमल, भाजयुमो सहमीडिया प्रभारी सुरेश धाकड़, कुलदीप शर्मा मौजूद रहे।