देवली:- (बृजेश भारद्वाज)। कुछ मस्करे त्योहार के सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने में प्रतिवर्ष अपनी भूमिका अदा करते है जबकि पुलिस के जवान भी इनको गिरफ्तार कर इनको सबक सिखाने में पीछे नही रहते है इसके बावजूद भी ऐसे नोजवान अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आते है।
शहर में बीती रात अलग – अलग जगह पर आतिशबाजी फेंककर माहौल खराब करने के आरोप में पुलिस ने 5 जनों को गिरफ्तार किया है । यह युवक कॉलोनी में खड़े लोगों के अलावा गश्त कर रही पुलिस की टीम पर भी पटाखे फेंक रहे थे । जिन्हें पुलिस ने सबक सिखाया है ।
दरअसल यह कार्रवाई सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन लाल मीणा की अगुवाई में की गई । अर्जुन लाल मंगलवार रात शहर गश्त पर थे । गौरतलब है कि दीवाली के दूसरे दिन हर वर्ष युवकों की टोली एक दूसरे पर आतिशबाजी फेकते है । इससे कई मर्तबा आर्थिक नुकसान के साथ जनहानि भी हुई है । इसे रोकने के लिए पुलिस की अलग – अलग टीमें गश्त कर रही थी ।
सूचना पर पुलिस ने ऐसे पांच युवकों को गिरफ्तार किया है , जो आतिशबाजी फेक रहे थे । एएसआई ने बताया कि यह युवक कॉलोनी में खड़े महिलाएं व बच्चों अलावा दुकानों पर भी आतिशबाजी फेक रहे थे । वहीं इन्होंने पुलिस जीप पर भी आतिशबाजी फेंकी । इनमें एक युवक को पुलिस ने रात को ही गिरफ्तार कर लिया था ।
जबकि चार अन्य युवकों को देवली थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर ढूंढ निकाला । गिरफ्तार किए गए युवक भासु मंगल पुत्र किशन गोपाल मंगल निवासी लक्ष्मी मार्केट देवली , अर्जुन साहू पुत्र राजेश साहू निवासी तेली मोहल्ला देवली , कपिल सोनगरा पुत्र रमेश सोनगरा निवासी पुलिस थाने के पीछे , रोहित साहू पुत्र लोकेश साहू निवासी तेली मोहल्ला , कृष्ण गोपाल पुत्र विनोद कुमार निवासी तेली मोहल्ला को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।
वहीं देवली व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन ने उपखंड अधिकारी देवली को पत्र लिखकर इस तरह के माहौल से अवगत करवाते हुए
शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त जाप्ता तैनात करवाने का निवेदन किया है।साथ ही जैन ने व्यापारियों की तरफ से प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करने की भी बात कही है।