बड़े शहरों जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं अब देवली शहर में होगी उपलब्ध।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। तेज़ विजन सेंटर (आंखों का अस्पताल) ने बहुत कम समय में बेहतरीन सेवाओं के बलबूते देवली क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बना लिया है।आज देवली ही नहीं बल्कि बूंदी,केकड़ी,मालपुरा,टोंक व भीलवाड़ा तक के मरीज अपना उपचार करवाने के लिए देवली तेज विजन अस्पताल पहुँचते है।
जहाँ डॉक्टर धनराज जाट की सेवाएं उपलब्ध है। इन्होंने पूर्व में काफी समय AIIMS टीम का हिस्सा बनकर आँखों से जुड़े जटिल रोगों का सफलतापूर्वक निदान किया है। आंखों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक बच्चा जिसके जन्म से ही दोनों आंखों में सफेदी होने से अंधता की स्थिति थी
जिसका उन्होंने स्टाफ़ टीम के साथ सफलतापूर्ण ऑपरेशन किया जो कि बहुत जटिल कार्य था। वहीं उक्त मरीज़ को आज सात वर्ष हो चुके है जिसकी आंखे पूर्णतया सही है।उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो से आये मरीजों में आंखों की एक गंभीर बीमारी काली पुतली में सफेदी के साथ मोतियाबिंद होना अधिक पाया जाता है।
जिसका ऑपरेशन भी बहुत ही जटिल व रिस्की होता है ऐसी समस्या से ग्रस्त रोगी को बड़े शहरों के अस्पताल के डॉक्टर भी आसानी से रिसीव नहीं करते ऐसे में मरीज़ अन्तः अंधेपन की स्टेज तक पहुँच जाते है इस तरह के केश में भी देवली तेज़ विजन सेंटर द्वारा बड़े शहरों के अस्पतालों में लगने वाले भारी ख़र्च की तुलना में बहुत ही कम खर्च में यहाँ इलाज़ की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।
वहीं तेज़ विजन सेंटर में आधुनिक मशीनों की श्रृंखला में एक मशीन ओर जुड़ गई है। अस्पताल की प्रथम वर्षगांठ के मौके पर मरीज़ो को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए आज से ही आधुनिक फेको मशीन द्वारा फोल्डेबल लेंस प्रत्यारोपण जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।
गोरतलब है कि टोंक,सवाई माधोपुर व कोटा क्षेत्र में ये पहली आधुनिक legion phaco by (alcon,usa) मशीन आंखों से जुड़ी समस्याओं का निदान करने में मील का पत्थर साबित होगी।