देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।आशा सहयोगिनी संगठन ब्लॉक देवली ने सोमवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में चार सूत्री मांग पत्र सौंपा है । इसमें बताया कि आशा सहयोगिनो को सितंबर व अक्टूबर माह का बकाया मानदेय नहीं मिला ।
जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। मांग पत्र में आशा सहयोगिनो को सरकारी कर्मचारी घोषित करने , एनसीडी सर्वे के लिए बाध्य नहीं करने , आयुष्मान योजना , चिरंजीवी योजना का लाभ दिलाने , मोबाइल ऐप पर काम करने के लिए कर्मचारियों को राज्य सरकार की ओर से मोबाइल तथा रिचार्ज दिलाने की मांग की गई ।
मांग पत्र में बताया कि एनसीडी सर्वे द्वारा सी बैंक फार्म का भुगतान नहीं कराया जाता है ओर ना ही प्रशिक्षण का भुगतान दिया गया है । ज्ञापन सौंपने में बीना वर्मा , द्वारिका प्रजापत , कुसुम लता शर्मा , गौरी देवी , सावित्री पारीक , राजकुमारी मीणा , निर्मला बैरवा , सावित्री मीणा समेत कई थी ।
आशा सहयोगिनी संगठन ब्लॉक देवली ने सोमवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में चार सूत्री मांग पत्र सौंपा है । इसमें बताया कि आशा सहयोगिनो को सितंबर व अक्टूबर माह का बकाया मानदेय नहीं मिला जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।