देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। रोटरी क्लब ऑफ देवली एवं अड्वान्स अस्पताल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन गणेश रोड स्थित जगदीश धाम धर्मशाला प्रांगण में किया गया
इस दौरान कुल 310 मरीजों को ब्लड प्रेशर , शुगर , जोड़ों व हड्डी से संबंधित बीमारी , स्त्री रोग , कान नाक गला ,पथरी व सामान्य चिकित्सा से संबंधित रोगों की जांच करने के साथ ही निः शुल्क दवा वितरण की गई
शिविर मे चयनित मरीजों को जयपुर के एडवांस हॉस्पिटल मे आगे के उपचार / ऑपरेशन के लिए क्लब द्वारा भिजवाया गया । पूर्व मे दीप प्रज्वलित कर कैम्प की विधिवत शुरुवात की गई जिसमे कार्यक्रम संजयोजक डॉक्टर राज कुमार गुप्ता , डॉ जगन मीना, डॉ मुकेश डीडवानिया ने दीप प्रज्वलित किया। एडवांस हॉस्पिटल के डॉ अशोक शर्मा , राहुल नाहार , दीक्षांत , मोनिका सिंह , बबीता गुप्ता आदि उपस्थित रहे
क्लब के चार्टर अध्यक्ष रंजीत गोठवाल , सचिव सुरेश अग्रवाल , क्लब सदस्य चंद्रभान गोयल , रजत बंसल , अर्पित डाबर , अनिल सिंघल , सोहल लाल ठगरिया ,नितिन मंगल , प्रमोद गोयल ( कोषाध्यक्ष ) , रवींद्र सिंघल , दौलत खत्री , पंकज जैन , वरुण गर्ग , मुकेश गोयल आदि मौजूद रहे
· इस शिविर मे देवली , दूनी , टोडा , जहाजपुर , सावर तहसील के लगभग सभी गाँव से लोगों ने परामर्श ले कर लाभ उठाया।