देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। श्री विश्वकर्मा पांचाल महासभा टोंक के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष महेश पांचाल और महामंत्री बद्रीलाल पांचाल के आदेशानुसार आगामी 18 दिसम्बर को होने जा रहे देवली तहसील के चुनाव और बैठक की तैयारियों को लेकर रविवार को दोलता मोड स्थित बालाजी मंदिर में देवली तहसील की बैठक रखी गयी।
18 दिसम्बर के चुनाव का स्थान दोलता मोड स्थित केसर माता मंदिर परिसर रखा गया है, जहां प्रातः 11 बजे से चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी एवं बैठक की व्यवस्थाओं से लेकर तहसील के प्रत्येक गांव-ढाणी तक घर-घर जाकर बैठक की सूचना देने जैसे मुख्य बिंदुओं पर बैठक में चर्चा की गई।
बैठक में पूर्व तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद पांचाल की उपस्थिति में नवयुवक मंडल जिला महामंत्री ललित पांचाल, संगठन मंत्री तहसील संयोजक राजकुमार पांचाल कासीर, कुलदीप पांचाल पनवाड़ मोड़ को तहसील का प्रतिनिधित्व करते हुए 18 तारीख की बैठक की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गयी।
इस दौरान दशरथ, रमेश, सत्यनारायण, दामोदर, महावीर, दुर्गालाल एवं राजकुमार पांचाल उपस्थित रहे।