सामाजिक व शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वालों का किया गया सम्मान।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखण्ड के चाँदली गांव में बैरवा समाज के द्वारा बाबा रामदेव जी महाराज कि तिथि बंधन कार्यक्रम के अन्तर्गत यज्ञ हवन पूर्णाहुति का कार्यक्रम हुआ । शनिवार की रात्रि को जागरण का कार्यक्रम हुआ जिसमें कई साधु संतों का समागम हुआ ।
जिसमें वानप्रस्थ संत श्री बिरम देवजी महाराज चापानेरी, महावीरा नन्द जी महाराज शिव वाटिका आश्रम बून्दी, गुरुकुल समिति जयपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण दास जी महाराज, रूप गिरी महाराज सातखेजडा, रामरतन आर्य पूर्व शिक्षा अधिकारी टोंक सहित कई संत उपस्थित रहे ।
रविवार को सुबह 10 बजे से आचार्य महावीरा नन्द जी महाराज के सानिध्य में यज्ञ हवन पूर्णाहुति की गई । दोपहर को अतिथि व समाज सेवकों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ । जिसमें बैरवा महासभा प्रगतिशील शाखा चाँदली के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का माला व जयभीम पट्टी तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम आयोजन समिति से भैरू लाल बैरवा, ठाकुर दास , शंकर लाल बैरवा ने बताया की इस सम्मान समारोह में समाज सेवा मे व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो का सम्मान किया गया । इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहन लाल बैरवा, बिरम देवजी महाराज, महावीरा नन्द जी महाराज बून्दी, गुरुकुल समिति जयपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण दास जी महाराज थली, चाँदली बैरवा धर्मशाला अध्यक्ष गजानन्द सातखेजड़ा, रामजी लाल बैरवा हाडौती बैरवा समाज विकास समिति अध्यक्ष मांडकला, राजाराम लालावत महामंत्री मांडकला समिति, हजारी लाल बैरवा जिलाध्यक्ष बून्दी प्रगतिशील महासभा, जय भीम ज्ञान पीठ जिलाध्यक्ष लोकेश बैरवा, प्रवक्ता सुखदेव बैरवा बून्दी, उदय लाल एएसआई कुचलवाडा, कैप्टन रामलाल बैरवा, प्रधान बैरवा राज पुलिस, रामरतन बैरवा अध्यापक हिसामपुर, सोमाराम बैरवा छात्रावास कमेटी देवली, रामराज बैरवा सहायक सचिव छात्रावास कमेटी देवली , महावीर बैरवा पूर्व सीआर, रामलाल बैरवा चाँदली सहित समाज के कई महिला पुरुष मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षा , सामाजिक जागरूकता पर जोर देते हुए मृत्यु भोज नही करने नशे से दूर रहने देवली में छात्रावास निर्माण आदि पर निर्णय लिया गया।