देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर में पालिका प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर काफी मुस्तैद नजर आ रहा है। शहर के ज्योति मार्केट में नगर पालिका मंडल की ओर से मंगलवार दोपहर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। जिसके चलते अधिकांश दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटा दिए गए हैं । इस बीच कई लोगों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध भी किया ।
अतिक्रमण हटाने को लेकर कनिष्ठ अभियंता चंद्रप्रकाश चौधरी की अगुवाई में नगर पालिका का दस्ता यहां ज्योति मार्केट पहुंचा । इस दरमियान पालिका के दस्ते ने मस्जिद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की । दस्ते में शामिल जेसीबी ने दुकानों के बाहर बनी सीढ़ियां , चबूतरे आदि को ध्वस्त किया । वही लोहे के एंगल को भी हटाया गया । अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों ने पालिका प्रशासन से समान रूप से अतिक्रमण हटाने की मांग रखी । इस बीच कुछ देर विवाद के चलते अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा मौके पर पहुंचे तथा लोगों से समझाइश की । दरअसल यह कार्रवाई ज्योति मार्केट में हुए अतिक्रमण को लेकर की गई । यहां दुकानदारों के आगे बढ़ने के चलते लोगों की आवाजाही बाधित हो रही थी । इसके मद्देनजर पालिका मंडल ने अतिक्रमण हटाया है ।
अतिक्रमण हटाने के लिए पालिका कर्मचारियों का दल जेसीबी व गैस कटर के साथ चल रहा है । वही इससे पहले पालिकाकर्मी लोहे के निकले एंगल आदि को चिन्हित कर रहे हैं । वही पीछे से आ रहे पालिका का दस्ता गैस कटर की मदद से इन एंगल व लोहे की सीढ़ियों को काट रहा है ।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने जेसीबी के सामने विरोध भी किया । लेकिन मानो पालिककर्मी तो जैसे सर पर कफन बांध कर निकले हो उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी। अपनी ही धुन में कार्य करते रहे।
इस दौरान सभी दुकानदारों के बाहर बनाई गई चबूतरा आदि तोड़ दिये गए । अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई समान रूप से हो रही है । किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है । आमजन की सुविधा के मद्देनजर ही ऐसा किया जा रहा है।