देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के पीर बाबा के पास स्थित महात्मा गाँधी स्कूल (पुराना गर्ल्स स्कूल) में अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय विद्यालय में दिनांक 11.07. 2025 से कक्षा 11 में कला (इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिन्दी साहित्य व संस्कृत) व विज्ञान वर्ग (जीव विज्ञान व गणित विषय के साथ) में अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश हेतु बालक बालिकाओं से रिक्त सीटों पर दिनांक 12.07.2025 से 16.07.2025 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। प्रवेश आवेदन प्राप्त होने के बाद दिनांक 17.07.025 को प्राप्त आवेदनों की सूचना व कक्षावार रिक्तियों की सूची बोर्ड पर चस्पा होगी।
तथा दिनांक 19.07.025 को लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूचना चस्पा की जाएगी। प्रवेश हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है। इस हेतु स्थानीय विद्यालय के स्टॉफ सदस्यों के निम्न मोबाईल नम्बर 9079327214,9636706035,9829123332 पर सम्पर्क किया जा सकता है।