देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। स्टेट ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर आगामी 11 फरवरी को पूरे राज्य में सभी चिकित्सा संस्थान 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे। इसका देवली में भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने पूरा समर्थन किया है ।
इसे लेकर सदस्यों ने उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल को भी ज्ञापन सौंपा है । आईएमए देवली के सेक्रेटरी डॉ . गौरव व्यास ने बताया कि बिल के विरोध में गुरुवार को स्टेट आईएमए स्टेट सेक्रेटरी डॉ . पीसी गर्ग , जोनल वाइस प्रेसिडेंट डॉ . रजनीश शर्मा , स्टे ट्रेजरर डॉ . एनके अग्रवाल व जनरल सेक्रेटरी डॉ . राहुल कट्टा ने यहां देवली स्थित एक निजी अस्पताल में स्थानीय आईएमए के चिकित्सकों से बातचीत की ।
उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को 24 घंटे राज्यवार पूर्ण चिकित्सा संस्थान बंद होगा । जिसका आह्वान एसजेएसी द्वारा किया गया । जिसका देवली के सभी सदस्यों ने समर्थन किया ।
इस दौरान 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से सभी चिकित्सा सेवाएं स्थगित रहने सहित पूर्ण चिकित्सा व्यवस्था बंद रहेगी। इस दौरान निजी हॉस्पिटल , नर्सिंग होम , क्लीनिक आदि बंद रहेंगे ।
इस दिन सभी चिकित्सक जयपुर पहुंचकर राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में आंदोलन , प्रदर्शन व रैली में भाग लेंगे। उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान डॉ गौरव व्यास,डॉ. अनंत जैन, व डॉ. के.के. सिंहल मौजूद रहे।