देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बुधवार कोअतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम रामराय मीणा ने सघन निरीक्षण किया Gups datunda, gsss ghad का शाला संबल निरीक्षण किया इसी प्रकार gsss चन्दसिंहपुरा, एवं gsss टोकरावास का औचक निरीक्षण किया।
घाड़ में बोर्ड एग्जाम पूर्व तैयारी मीटिंग का अवलोकन किया बोर्ड एग्जाम के सफल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। वहीं Gsss टोकरावास में भी स्टूडेंट्स को परीक्षा तैयारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
Gups datunda एवं gsss घाड़ में mdm एवं बाल गोपाल दूध योजना संबंधी रिकॉर्ड अवलोकित किया रिकॉर्ड संधारित पाया गया।
5th, 8th, 10th, 12th board के परीक्षा परिणाम अच्छे रखने हेतु टीचर्स को एवं स्टूडेंट्स को आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए।