आर टी एच बिल को फाड़कर किया विरोध प्रदर्शन, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन…..
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मंगलवार को देवली के सभी चिकित्सक एवं स्टॉफ,सहयोगी अनन्या हॉस्पिटल में इक्कठा हुए एवं rth बिल के विरोध के कारणों पर चर्चा की गयी जहाँ सभी ने सर्वसम्मति से गवर्नमेंट की तानाशाही एवं असंवेधानिक बिल का पुरजोर विरोध किया।
सभी ने पूरे राज्य में घूम कर सभी परिवार जन एवं मित्रो को इस बिल की विसंगतियों के बारे में जागरूक करने का प्रण लिया। सभी डॉक्टर्स ने इसे राजस्थान की अर्थव्यवस्था पर श्री लंका एवं पाकिस्तान जैसी मार करने वाला बिल बताया, अंकुर e.n.t. के डॉक्टर गौरव व्यास ने बताया कि सरकार चुनावी फायदे के लिये ऐसे असंवेधानिक बिल लाकर हॉस्पिटल एवं रोगियों में वेमनास्य पैदा करना चाहती है
जिसका दूरगामी बुरा परिणाम राजस्थान की सभी जनता को भुगतना पड़ेगा।इस दौरान सभी ने rth बिल को फाड़कर इसका विरोध प्रदर्शन किया।इस मीटिंग के बाद सभी चिकित्सक एवं स्टॉफ उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर इक्कठे हुए
जहाँ उन्होंने no to rth के नारे लगाये एवं rth बिल के विरोध में ज्ञापन दिया गया फिर उनसे इस विरोध को सरकार के सामने पुरजोर तरीक़े से रखने का अनुरोध किया।