देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। कर्नाटक राज्य में जैन मुनि श्री कामकुमार नंदी जी महामुनि राज की बर्बर हत्या कांड के विरोध में सकल दिगंबर जैन समाज देवली की ओर से विशाल मोन जुलूस निकालकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कर्नाटक सरकार के नाम देवली एसडीओ दुर्गा प्रसाद मीणा को ज्ञापन सौंपा गया।
उक्त जुलूस श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर गांधी पार्क से चर्च रोड ममता सर्किल छतरी चौराहा होते हुए उपखंड कार्यालय पंहुचा। ज्ञापन में बताया गया है कि 15 वर्षों से जैन मुनि काम कुमार नंद जी महाराज चिकोड़ी जिले के हिरकोड़ी क्षेत्र में तपस्या के साथ-साथ समाज उत्थान के कार्य कर रहे थे इस दौरान गत 5:00 जुलाई को असामाजिक तत्वों ने जैन मुनि के आश्रम पर हमला किया और उन्हें बंदी बना कर कई तरह की यातनाएं दी
बाद में हमलावरों ने जैन मुनि की बर्बरता पूर्ण तरीके से शरीर के टुकड़े कर कर हत्या कर दी जो असहनीय है उक्त हत्याकांड में देश का समूचा जैन समाज और आक्रोशित है जैन समाज ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री कर्नाटक सरकार से घटना के दोषी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करके 6 सप्ताह में उनके विरुद्ध न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने आरोपियों के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा जलाने सजा दिलाने घटना के विरोध में जाकर अनशन पर बैठे जैन मुनि गुणधर्म जी के आश्वासन देने व कर्नाटक में जैन मुनि के विशेष सुरक्षा दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने में समाज के अध्यक्ष गोविंद बाकलीवाल, चांदमल जैन,बंसीलाल, संजय कुमार पापडीवाल, सुरेश जैन, पारस जैन, भीमराज जैन, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, मुकेश, दिनेश व विशाल जैन,दिनेश जैन,रामबाबू जैन के साथ ही सैकड़ों पुरुष महिलाएं शामिल थे।