भजनों की मस्ती में झूमते, नाचते, गाते खाटू श्याम जा रहे पैदल यात्री।

धर्म

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के नासिरदा, हिसामपुर, रतनपुरा क्षेत्र से खाटू श्याम बाबा के जा रहे पैदल यात्रियों के जत्थे में शामिल श्रद्धालु आज मालपुरा से आगे पहुंच गए हैं।

रतनपुरा निवासी धर्मराज धाकड़ ने बताया कि श्रद्धालु भजनों की मस्ती में झूमते, नाचते, गाते बाबा श्याम को रिझाने खाटू के लिए जा रहे हैं। रास्ते में ना धूप की परवाह कर रहे हैं ना बरसात की, सिर्फ बाबा श्याम की मस्ती के रंग में सराबोर होकर पैदल चल ही रहे हैं।

नासिरदा क्षेत्र से जाने वाली पैदल यात्रा का आज रविवार को रात्रि विश्राम गणवर में होगा, सोमवार को सेवा गांव, मंगलवार को नरेना, बुधवार को जोबनेर, गुरुवार को पचार तथा शुक्रवार को खाटूश्यामजी पहुंचकर बाबा को ध्वज चढ़ाएंगे। धर्मराज धाकड़ ने बताया कि इस दौरान मथुरा लाल व सीताराम के नेतृत्व में लगभग 600 यात्रियों का जत्था पैदल बाबा के जा रहा है। रास्ते में नाश्ते, खाने व विश्राम की व्यवस्था निशुल्क रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *