देवली में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का भव्य शुभारंभ।

खेल

देवली नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन द्वारा प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर किया गया।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए आयोजित ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं की सराहना करते हुए देवली में शहरी ओलंपिक प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को अपनी क्षमताओं का भरपूर प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

समारोह के विशिष्ट अतिथि देवली पंचायत समिति के प्रधान गणेश राम जाट ने नगर पालिका देवली द्वारा ओलंपिक खेलों की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए निर्णायकों से निष्पक्ष रहकर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने का आह्वान किया। समारोह अध्यक्ष देवली उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा ने उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आव्हान किया कि उन्हें सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाकर अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता की शपथ दिलवाई, देवली के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा, प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मीणा एवं प्रतियोगिता प्रभारी शारीरिक शिक्षक मुकेश प्रजापत ने पधारे हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया ।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा एवं शहरी क्षेत्र के संयोजक रमेश चंद्र मीणा रा.उ.मा. वी. देवली ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र में कुल 306 टीमें भाग ले रही है इनमें से 221 तो पुरुष टीमें और 85 महिलाओं की टीमें है राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 में कुल 3148 खिलाड़ी पंजीकृत है। इसी तरह से ग्रामीण ओलंपिक के लिये ब्लॉक में कुल 1546 टीमें भाग ले रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कुल रजिस्टर्ड खिलाड़ी 16668 है जिनका की सभी पंचायत पर शनिवार को विधिवत रूप से उद्घाटन हो गया है।

प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मीणा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन एवं प्रतियोगिता प्रभारी शारीरिक शिक्षक मुकेश प्रजापत ने आयोजित होने वाले मैचों की जानकारी दी । समारोह के दौरान स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए नगर पालिका देवली द्वारा निशुल्क पौधा वितरण एवं निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी गई तथा अतिथियों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।


समारोह में पंचायत समिति देवली के विकास अधिकारी दिवाकर मीणा, प्रधानाचार्य सुशीला मीणा, नगर पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल, भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक राजेश मीणा, पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी मोतीलाल ठागरिया,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान लाल मीणा ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष चांदमल जैन ,देवली नगरपालिका के वरिष्ठ पार्षद रामनिवास मीणा, भीमराज जैन, सत्यनारायण तिवारी, विनोद पुजारी, संतोष ग्वाला, प्रताप विश्वास, बाबूलाल वर्मा ,पवन सिंघल, नगरपालिका के सहायक अभियंता सुमित खारवाल ,कनिष्ठ अभियंता चंद्र प्रकाश चौधरी समेत कई गणमान्य नागरिक, अधिकारी ,शिक्षक गण एवम सैकड़ों खिलाड़ी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का संचालन गिरिराज जोशी एवं सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक दशरथ शर्मा ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *