
बास्केटबॉल प्रभारी शारीरिक शिक्षक रामअवतार वैष्णव ने बताया की फाइनल मैच में टीम 18112 ने 3 अट्ठारह 142 को 23:00 के मुकाबले 73 अंकों से परास्त कर खिताब जीत लिया । फाइनल मैच के दौरान वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक लक्ष्मण राम जाट, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा, फुटबॉल प्रभारी शारीरिक शिक्षक रणजीत सिंह मीणा ,अतुल चोटिया, परमेश्वर ,शाहरुख खान, खो खो प्रभारी सुनील जैन , रामेश्वर चौधरी ,।एथलेटिक्स प्रभारी नीरज शर्मा, कार्यालय प्रभारी राजेंद्र माहुर ,अनिल गौतम, द्वारका प्रसाद प्रजापत समेत कई अतिथि एवं सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे । इससे पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा ने शारीरिक शिक्षकों एवं व्यवथार्थ शिक्षकों की बैठक लेकर गुरुवार प्रात 11:00 बजे नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा, अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित होने वाले शहरी ओलंपिक के समापन समारोह हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीमों सहित आम जन को समापन समारोह में आमंत्रित किया है। समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।