ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ शुभारंभ,265 टीमों के 2873 महिला, पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहें भाग।

खेल

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ भव्य समारोह में मुख्य अतिथि देवली पंचायत समिति के प्रधान गणेश राम जाट एवं उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा ने ध्वजारोहण कर किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि एवं प्रधान गणेशराम जाट ने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए राजस्थान सरकार ने यह महत्वपूर्ण मंच उपलब्ध कराया है जिसका ग्रामीण खिलाड़ियों को भरपूर उपयोग करना चाहिए उन्होंने प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलवाई ।

समारोह के अध्यक्ष प्रतियोगिता संयोजक एवं उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा ने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने तथा खेल प्रभारियों एवं निर्णायकों को निष्पक्ष रहकर प्रतियोगिता संपन्न करवाने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों अधिकारियों, अतिथियों एवं कर्मचारियों को मतदान की शपथ भी दिलवाई । इससे पहले मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा ,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान लाल मीणा ,प्रतियोगिता के सह संयोजक प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मीणा, खेल नियंत्रक शारीरिक शिक्षक रणजीत सिंह मीणा एवं मुकेश प्रजापत ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।

खिलाड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन करते हुए ध्वज को सलामी दी तथा स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में धुंवा कला की महिला कबड्डी टीम ने डाबर कला को 15 के मुकाबले 39 अंकों से परास्त कर जीत के अभियान की शुरुआत की। समारोह में देवली नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा, पंचायत समिति देवली के विकास अधिकारी दिवाकर मीणा, नगर पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल ,पंचायत समिति सदस्य लेखराज वर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल हाडा ,कासीर सरपंच शिवजी राम जाट,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश मीणा ,पार्षद सत्यनारायण तिवारी समेत कई गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि गण , एवम विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य खेल प्रभारी के रूप में उपस्थित थे ।

मंच संचालन गिरिराज जोशी एवं अनिल गौतम ने किया 6 दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों की 265 टीमों के 2873 महिला, पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *