देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वावधान में चल रहे राज्य पुरस्कार तैयारी शिविर में रविवार को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि यातायात प्रभारी रामभंवर सिंह ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है
,स्काउट गाइड अनुशासन और नियमों की पालना के लिए जाने जाते हैं अतः सर्वप्रथम स्वयं को यातायात नियमों का पालन करना अति आवश्यक है, हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाना भी नियमों की दृष्टि से व सुरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रभारी कैलाश कुमार ,ओमप्रकाश ने भी शिविरार्थियों को संबोधित किया व सदैव यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर शिविर प्रभारी खेमराज मीना, अनिल गौतम ,मुकेश प्रजापत,ट्रेनिंग काउंसलर,बद्रीलाल कहार,रूपशंकर महावर,नीरज शर्मा,झिलमवती, लाड बाई,आशा मीना भी उपस्थित रहे।