देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।शुक्रवार को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे नवभारत साक्षर कार्यक्रम अंतर्गत साक्षरता सप्ताह मनाया गया।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओ की रैली निकाली गई और उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये ब्लॉक संयोजक सोमाराम बेरवा बताया कि रैली का शुभारंभ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम राय मीणा ने किया। यह रैली उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली पहुंच कर वापस ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचे।
साक्षरता प्रभारी एवं स्वयंसेवकों को संबंधित करते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने आगामी 24 सितंबर को साक्षरता परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक सोमाराम बेरवा ने बताया कि सभी साक्षरता प्रभारी एवं स्वयंसेवकों को परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा संपन्न कराएं
इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र मीणा, तुलसीराम शर्मा,प्रवीण चौधरी,अनिरुद्ध गौतम, शंभू लाल, पवन, मनीष सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।