देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।शुक्रवार को देवडावास रा ऊ मा वि मे चल रही चार दिवसीय जूडो व मलखंभ प्रतियोगिता का समापन हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विनय शर्मा, घासीलाल, उस्मान, अशोक फागणा, मोहन, प्रदीप वनस्थली, राजकुमार, बाबू खान रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य जय कुमार जैन ने की।
तुलसीराम गौतम ने बताया कि विजेताओ को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही मेडल प्रदान किये गये विजेताओं मे वनस्थली देवडावास व डिग्गी के विद्यालय रहे जिन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर हुआ है
उन्हे अब राज्य स्तर पर भाग लेना है समापन समारोह मे अनेक शारीरिक शिक्षक व अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित थे अंत में संयोजक जय कुमार जैन व समस्त स्टाफ व गाँव वालो ने आये हुए सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया।