देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। ग्राम ज्योतिपुरा के पंच पटेलों ने सर्वसम्मति से सामूहिक विचार के अनुसार ग्राम की राजस्व भूमि की सरसों की तुड़ी बेचकर रघुनाथ जी महाराज के मंदिर का नवनिर्माण कार्य करने का निर्णय लिया गया था।
जिसके चलते सकल पंच ज्योतिपुरा की तरफ से बोली लगने के लिए आमंत्रित किया गया था। रविवार को बोली लगाई गयी।
जो कि ग्यारह लाख पांच हजार रुपए में छुटी। उक्त राशि का उपयोग श्री रघुनाथ जी महाराज के मंदिर के नव निर्माण में काम लिया जाएगा।