*कॉलोनी वासियों ने सरपंच के नाम सोंपा ज्ञापन….
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। ग्राम पंचायत कुचलवाड़ा कलां की जैन कॉलोनी में काफी समय से नालियों के गंदे पानी की निकासी को लेकर समस्या बनी हुई है।ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत कुचलवाड़ा कलां के राजस्व भू भाग रिकॉर्ड में जैन कॉलोनी में विगत कई वर्षों से मतदाता नागरिक निवास कर रहे हे कॉलोनी में तकरीबन 100 परिवारों का परिवेश निवास करता हे जिन्हे मुलभुत सुविधाओं से वंचित रहते काफी समय हो गया है किन्तु इस बार जैन कॉलोनी के समस्त परिवारो ने अपने अधिकारों को पहचानते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाये हे जिनमे आने वाले समय में मूलभूत लाभ मिल सके जैन कॉलोनी रकबा संख्या 364,365 आवासीय मकान निर्मित है इन मकानों का गन्दा पानी कई वर्षों से कॉलोनी के पूर्व दिशा में रिकॉर्ड नाले की और बह रहा है जिसका प्राकृतिक स्वरूप भी उसी दिशा की और है जो की ग्राम पंचायत कुचलवाड़ा कला के रिकॉर्ड में अंकित है।उक्त जमीन पर किसी प्रोपर्टी डीलर द्वारा अपने निजी लाभों की पूर्ति के लिए बिना आवासीय रूपांतरित के ही प्लाट काटे जा रहे है जिस वजह से कॉलोनी के गंदे पानी की निकासी अवरुद्ध हो गई है।इस कारण उस गंदे पानी के जमा होने से घरों की दीवारों में सीलन आना शुरू हो गयी है वहीं निर्मित मकानो की नीमो में पानी भरने का खतरा बना हुआ है। उशी के साथ मच्छर मक्खी पैदा होने से बीमारियां फैलने की भी संभावनाएं है।
कुचलवाड़ा प्रशासन से नाला बनवाने की कई बार की मांग ….
ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व में भी कुचलवाड़ा प्रशासन को अवगत करवाया गया मगर इस समस्या पर कभी किसी ने ध्यान देने की जहमत नही उठाई। ज्यू ज्यू, नए मकान निर्मित होते गए उसी तरह उक्त समस्या भी काफी बड़ी हो गयी। लोगो का कहना है कि अब तो पंचायत प्रशासन को इस पर कदम उठाना चाहिए और अपने मतदाता की समस्या को सुलझाए अन्यथा आगे भी इन लिखित पत्रों पर कॉलोनी वासी सर्वसम्मिति के साथ सहमत और अपने कल्याणकारी कार्यों के प्रति जाबदेहि बने रहेंगे।अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं निकला तो जैन कॉलोनी वासी अपनी दूसरी कार्यवाही को अपने हाथ में लेकर उच्च पदाधिकार्यों को अपनी समस्या से अवगत करवाएंगे।
कुचलवाड़ा-देवली मार्ग किया जाम…..
कॉलोनी वासीयो ने उक्त समस्या से परेशान होकर
कुचलवाड़ा-देवली मार्ग को जाम कर दिया। जिससे कुछ देर आवागमन बाधित रहा। मगर पुलिस व प्रसाशन की समझाइश के बाद उक्त मार्ग को खोल दिया गया। इस दौरान हनुमान नगर पुलिस का दस्ता मौके पर मौजूद रहा।
बिना भू रूपांतरण के कट रही कॉलोनियां….
उक्त क्षेत्र में बिना भू रूपांतरण के कृषि भूमि पर ही रिहायसी कॉलोनियां काट दी गयी है।जिसके चलते लोगो को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। अभी हाल ही में जैन कॉलोनी में किसी प्रोपर्टी डीलर द्वारा बिना भू रूपांतरण करवाये कॉलोनी काटी जा रही है। जिसके चलते गंदे पानी की निकासी के रास्ते बंद हो गए है जिसके चलते लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर पंचायत व प्रशासन ने समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में उक्त समस्या और भी गंभीर हो जाएगी।
ज्ञापन देने वालो में मनोज कुमार सैनी,वार्ड मेंबर दीपक राव,अश्विनी चौधरी,अनिल मीना,सुनील,सीता,लाड़ देवी,इंद्रादेवी, ओमप्रकाश,प्रतिमा,मनीषा, ममता,गायत्री व जितेंद्र समेत मौजूद रहे।