देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। ठेला व्यवसाईयो ने क्षेत्रीय विधायक हरिश्चंद्र मीना को ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका पर नाजायज परेशान करने का आरोप लगाया है।
ज्ञापन में बताया गया है की सी आई एस एफ लिंक रोड देवली में हम सभी ठेला व्यवसाईयो को स्थानीय नगर पालिका द्वारा परेशान किया जा रहा है हम सभी छोटे स्तर पर अपना व अपने परिवार का लालन पालन करने हेतू ठेला लगाकर अपनी रोजी रोटी के लिए अस्थाई जगह / फुटपात पर अपना कार्य करते है वहीं नगर पालिका के नियमानुसार साफ सफाई का पुरा ध्यान रखते है हम सभी से किसी भी प्रकार समस्या आमजन व दूकान मालिको को नही है लेकिन स्थानीय नगर पालिका अपने पद का दुरुप्योग करते हुए हमें नाजायज रूप से परेशान करती है
जबकि हम सभी लोग प्रतिमाह नगर पालिका कोष में शुल्क जमा करवाते है।पालिका द्वारा हमारे स्थान से हटाकर हमें दोबारा ठेला नही लगाने की हिदायत दी गई है जिस कारण हम लोगो को अपना घर खर्च चलाने का संकट पैदा हो गया है वहीं हम सभी को आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सभी ठेला व्यवसाईयो ने मांग की है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई उचित स्थान दिया जाए जिससे हम सभी लोग अपने घर का लालन पालन कर सकें व आजीविका चला सकें। ज्ञापन देने वालों में रामकिशन बैरवा,मदन मीणा,मोहित,अरुण कुशवाह,हेमन्त आचार्य,ओम प्रकाश समेत दर्जनों लोग थे।
नगर पालिका का कमजोरों पर ही चलता है जोर….
देवली नगर पालिका की शुरू से यह खासियत रही है कि हमेशा इन्होंने केवल कमजोर तबके के व्यापारियों पर ही अपनी जोर आजमाइश की है। जिसमें ठेले व केबिनों से अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले व्यापारी शामिल है। उनकी ताकत वहां जाकर कमजोर हो जाती है जहां शहर के बड़े-बड़े व्यापारियों ने बहु मंजिला इमारतें खड़ी करके मुख्य बाजार में अतिक्रमण कर रखा है। मुख्य बाजार में ऐसे हालात बने है जहां फोर व्हीलर तो छोड़ो दुपहिया वाहन को भी निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। मगर पालिका प्रशाशन इन बड़े व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर नाममात्र की कार्यवाही कर खानापूर्ति कर देती है।वहीं पालिका द्वारा अपनी तमाम शक्तियों व कानूनी अधिकारों का प्रयोग छोटे दुकानदारों व ठेले वालो पर किया जाता है।