हरी झंडी दिखाकर रवाना की छात्रों की एक्सपोजर विजिट।

Featured

* दूनी विद्यालय से टोंक पुस्तक मेले के लिए रवाना हुआ दल।

 

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से छात्रों का एक्सपोजर दल गुरुवार को सुबह टोंक के लिए रवाना हुआ। शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि एक्सपोजर दल को प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार के निर्देशन में उपप्रधानाचार्य रामलक्ष्मण गुप्ता एवं कन्हैया लाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

कक्षा 6 से 8 के छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत पुस्तक मेले का अवलोकन हेतु 60 छात्र-छात्राओं का दल कौशल मित्र लादू लाल मीणा व्यावसायिक शिक्षा के टीचर चंद्रशेखर सिंह एवं पूजा सेन के साथ रवाना हुआ । यहां उल्लेखनीय है कि रवाना हुआ दल टोंक में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में चल रहे पुस्तक मेले का भ्रमण कर विभिन्न जानकारियां अर्जित करेगा।

यहां व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत छात्र-छात्राओं को विभिन्न स्थानों का एक्सपोजर विजिट के साथ-साथ अनेक प्रकार के व्यवसायिक कार्यों की जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है विद्यालय के अंतर्गत चल रहे ब्यूटी एंड वैलनेस तथा आईटी एंड आईटीज अंतर्गत छात्र-छात्राओं को काफी लाभ प्राप्त हो रहा है । छात्रों के दल के साथ वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवजी लाल जाट के साथ टीम प्रभारी मनीषा जैन एवं मुकेश गुर्जर भी रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *