विश्व स्वास्थ्य दिवस का हुआ आयोजन,भारतीय जनता पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस।

Featured News Politics शिक्षा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। रविवार को मानव धर्म मानसिक विमंदित गृह एवं मानव धर्म बहु दिव्यांग विद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक शिविर के रूप में आयोजित कर किया गया। मानसिक दिव्यांग छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. लाला राम मीणा (पूर्व चिकित्सा अधिकारी देवली) प्रधान नागर, अशोक नागर (नर्सिंग स्टाफ) शिशुपाल नागर नर्सिंग सहायक द्वारा किया गया। डां मीणा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस एक महत्वपूर्ण दिवस है।

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगो को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी से अवगत कराना है। और कुपोषण को दूर करना है। हम सब को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए तथा सुरक्षित व स्वस्थ जीवन प्राप्त के हर संभव प्रयास करना चाहिए। एवं इन मानसिक दिव्यांग छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने एवं इनके स्वास्थ्य के प्रति अभिभावको को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। प्राचार्य महेश कुमार शर्मा ने बताया कि इनको विशेष शिक्षा के माध्यम से समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है। शिविर में 76 से अधिक मानसिक दिव्यांग छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक परीक्षण किया गया। कार्यालय अधीक्षक गजेन्द्र सिंह मीणा, लेखपाल सत्यनारायण सेन, सुरेश अग्रवाल, छात्रावास अधीक्षक आशा शर्मा प्राचार्य महेश कुमार शर्मा, कोर्स कॉडिनेटर जगत बहादुर यादव, अभिजीत यादव, अंशु शर्मा, कृष्णा देवी, विशेष शिक्षक बिरधीचन्द प्रजापत, विवेक टांक, मनोज गुर्जर, शिवराज गुर्जर, विशेष शिक्षिका कोमल शर्मा, उपासना गुर्जर, किरण वैष्णव, उर्मिला गौत्तम, नरेश कुमार मीणा, कृष्ण गोपाल सैनी, त्रिलोक कुमार बंशीवाल, राहुल कुमार शर्मा निरंजन योगी एवं संस्था के सभी कार्मिक उपस्थित रहे।

 

भारतीय जनता पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस ।

देवली:-भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को कार्यकर्ताओं ने झंडा दिवस के रूप में मनाया गया। शहर महामंत्री अंकित जैन डाबर ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने मुख्य मंत्री जी के रोड शो से पहले कार्यकर्ताओं के घर पर जाकर भाजपा का झंडा लगाकर स्थापना दिवस की शुरुआत की । इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता विजय बैंसला , लोकसभा संयोजक नरेश बंसल, जिला कोषाध्यक्ष सुनील जैन, शहर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत, दूनी युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश गुर्जर, महामंत्री भारत सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *