देवली- (बृजेश भारद्वाज)। गर्मी के मौसम में मानव हो या बेजुबान पशु-पक्षी सभी को प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश रहती है। ऐसे मे भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियो की प्यास बुझाने के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट अनीशा शर्मा ,अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिलाषा जैफ व ग्राम न्यायालय के न्याय अधिकारी हर्ष मीणा और देवली अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओ के द्वारा न्यायालय परिसर में पेड़ो पर मिट्टी के परिंडे बांधे गए।
जानकारी देते हुए अभिभाषक संघ के अध्यक्ष महावीर सिंह राठौड ने बताया कि न्यायालय परिसर में एक दर्जन से अधिक परिंडे बांधे गए जिसमें नियमित पानी भरने एवं पर्यावरण रक्ष बेजुबान पक्षियो के लिए दाना पानी की व्यवस्था के लिए अभिभाषक संघ सदस्यो से आग्रह किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है हम सभी को इसका अनुसरण करना चाहिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर आंगन और छत पर बेजुबान पक्षियों के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए परिंडे लगाने चाहिए। जिससे भीषण गर्मी में पानी के अभाव में कोई भी पक्षी जान ना गंवाए।
इस अवसर पर अधिवक्ता प्रकाश जैन, बंशीवाल कलवार, जितेन्द्र शर्मा , राजेंद्र शर्मा,शिवजीराम डडवाडिया, प्रदीप नागरवाल, अनिल भूरेटा, पारस जैन, कमलेश वैष्णव जोरावर सिंह,रमेश शर्मा, अनिल चौहान, रणजीत बैरवा,गुलशेर बन्ना सहित अधिवक्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।