एक पेड़ माँ के नाम के तहत देवली उनियारा जन सेवक डॉ शिवजी चौधरी के नेतृत्व में 5100 पौधारोपण।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। एक पेड मां के नाम देश के लिए एक मिसाल है यह अभियान पर्यावरण सरंक्षण के साथ मां की सेवा के पवित्र भाव को मजबूती प्रदान करता है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल एक पेड मां के नाम, हरियाली तीज, हरियालो राजस्थान आज शिक्षाविद् जनसेवक डॉ शिवजी चौधरी ने संस्थान मे इक पेड मां के नाम लगाकर वृक्षारोपण की शुरूआत की तथा 5100 पोधे लगाए गए।

प्रकृति से जो पाया है उसे लौटाने का प्रयास है वृक्षारोपण सरंक्षण और वसुंधरा को सवांरने के लिए उनके मन के भाव और संकल्प का प्रकटीकरण है इस अवसर पर अनिल जोशी, ऋ्षिपाल गुर्जर, मुरारी,परमेश्वर, राकेश, दीपक,लक्ष्मण, रामसहाय, धीरज, सत्यनारायण, रमेश, शिव सारथी की समस्त टीम उपस्थित रही। सभी को वृक्षारोपण के लिए प्रधानमंत्री जी का संदेश एक पेड मां के नाम का सुनाया गया। उपस्थित लोगो ने करतल ध्वनि के साथ इस पहल की काफी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड का हार्दिक आभार व्यक्त किया।


हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण किया ।

 

आज रा ऊ मा वि देवडावास देवली टोंक मे सभी स्टाफ व छात्र छात्राओं ने हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर अशोक, अर्जुन,पीपल,बरगद,गूलमोर,नीम आदि के छायादार पोधे लगाये गये। प्रधानाचार्य जय कुमार जैन ने बताया कि शाला परिसर में करीब 200पौधे लगाये गये इस अवसर पर रघुनंदन पंचोली व्याख्याता सुवालाल रेगर व्याख्याता ज्योति वर्मा व्याख्याता प्रदीप कुमार बिडला व अ रामदयाल बैरवा व अ अन्नू नागरवाल व अ प्रभारी देवनारायण गूजर दौलत सिंह चौहान अध्यापक प्रभात चोधरी ममता शर्मा ममता मूंदड़ा नवरत्न मीणा आदि कार्मिक उपस्थित थे। यह जानकारी शाला मीडिया प्रभारी शिक्षक तुलसी राम गोतम ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *