देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान एवम मेधावी विद्यार्थियों का टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवली के सानिध्य में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवली में आयोजित किया गया। उक्त समारोह में राजेंद्र सिंह राणावत शहर अध्यक्ष भाजपा मुख्य अतिथि व सांवरिया बैरागी देहात अध्यक्ष, छीतर लाल डागर महामंत्री भाजपा व रामकरण प्रजापति ने विशेष अथिति पद को सुशोभित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. सीमा पारासर सीबीईओ देवली ने की। आमंत्रित अभी अथितियो का सीबीईओ कार्यालय की ओर से आथित्य सत्कार एवम सम्मान किया गया वहीं रामराय मीना बीईईओ/एसीबीईओ प्रथम ने उपस्थित मेधावी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना में शिक्षा में नवाचार हेतु वितरित किए गए टेबलेट का सार्थक उपयोग करने एवम नवीनतम जानकारी से अपडेट होने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी प्रधान लाल मीणा, शंभू दयाल वर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में 207 मेधावी छात्रों को टेबलेट वितरण किए गए एवम स्थानीय ब्लॉक के 02 शिक्षको रामप्रसाद प्रजापति वरिष्ठ अध्यापक राउमावि चांदली व प्रियंका गौतम को शिक्षक सम्मान दिया गया। रमेश चंद मीना राउमावि देवली में छात्रों को केरियर के संबंध में जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम मे चंद्रप्रकाश माहेश्वरी, प्रधानाचार्य प्रवीण चौधरी, पंकज परासर, संजय शर्मा,पुष्पेंद्र मीना, नोरत मीणा, सोमाराम, राकेश वर्मा एम आई एस पवन बैरवा ने पूर्ण सहयोग किया। कार्यक्रम का सफलता पूर्वक मंच संचालन मो. नसीर, व अरुण शर्मा ने किया ।
कुचलवाडा रोड स्थित माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में भी शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे डॉ गुरमीत सेठी डॉ मनीषा सेठी ने शिक्षकों को सम्मानित किया। विशिष्ठ अतिथि सत्येंद्र व्यास रहे।इसी प्रकार राजकीय विद्यालय पनवाड़ में तेज विजन सेंटर (आंखों का अस्पताल) देवली द्वारा बच्चों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। इधर एयू बैंक देवली ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया यह प्रोग्राम पनवाड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रखा गया इस उपलक्ष पर और बैंक के सर्किल हेड सुल्तान पलसानिया के द्वारा बच्चों को स्कूल में नोटबुक एवं अध्यापको व अध्यापिकाओ को छाता एवं पेन वितरित किए गए इस मौके पर देवली के भामाशाह नवल किशोर मंगल, स्कूल प्रधानाध्यापक प्रहलाद जी मीणा,एसीबीईओ राम राय मीणा और बैंक शाखा प्रबंधक सुनील दाधीच, सुमित गौतम, जगदीप सिंह राठौड़, आशीष उपाध्याय, मानसी चतुर्वेदी, योगेश गुप्ता, सत्तू मीणा उपस्थित रहे।उधर मॉडल स्कूल पनवाड़ मोड़ में देवली टाटा मोटर्स द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कुलदीप सिंह ने बताया कि इस दौरान टाटा मोटर्स का स्टाफ व विद्यालय परिवार के लोग मौजूद रहे। उधर राजस्थान के पूर्व समरसता प्रमुख दिनेश गौतम को भगवान की कृपा संस्थान के पंडित मुकेश गौतम ने माला पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी। बता दे कि दिनेश गौतम राम मंदिर आंदोलन में टोंक जिले से प्रमुख कार सेवक थे।