गणेश महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन, दशलक्षण महापर्व पर प्रतिमाओं का अभिषेक व शांतिधारा।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। दशलक्षण महापर्व के चतुर्थ दिवस के उत्तम शोच के पुनीत अवसर पर श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर में विराजित विभिन्न प्रतिमाओं का क्रम से अभिषेक व शांतिधारा बडे भक्ति भाव से की गई। आज की शांतिधारा प्रहलाद राय, महावीर जैन एवं कमल कुमार आशु कुमार चौसला वालो की तरफ से की गई एवं तत्वार्थसूत्र विधान के चौथे दिन 42 अर्घ की पुजा की गई। समाज की परफ से पुष्पदंत जी भगवान के मोझकल्याणक के अवसर पर लड्डू चढाया गया। आज की महाआरती अशोक सर्राफ की तरफ से चंद्रप्रभु मन्दिर जायेगी। इस दौरान समाज के ओम टोरडी, पदम टोरडी, बन्टी दलवासा, पार्थ जैन, ज्ञान खेडा वाले, पंकज जैन सर्राफ, रोहित, मनन आदि मौजूद थे। यह जानकारी समाज के प्रवक्ता चांदमल जैन सर्राफ ने दी।

गणेश महोत्सव में आज होगा बच्चों और महिलाओं की खेलकूद व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन …

 

देवली। विहिप,बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में दस दिविसीय भव्य गणेश महोत्सव में आज बच्चों और महिलाओं की खेलकूद व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा।प्रखंड अध्यक्ष आशीष पंचोली व शहर अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि गणेश महोत्सव में मंगलवार रात को बच्चो व महिलाओं द्वारा कुर्सी व डांडिया सजावट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे शहर की महिलाए व बच्चों ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी अमित गौतम ने बताया कि मंगलवार रात को महर्षि गौतम महिला मंडल की अन्नू शर्मा,सुनीता पत्रीया,अर्चना गौतम, कृष्णा शर्मा,हेमा जोशी का सम्मान किया गया। आगामी कार्यक्रम की बेला में आज रात्रि को बच्चों और महिलाओं की खेलकूद व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

जिसमे शहर व आस पास के बच्चे महिलाएं देशभक्ति, दिव्य शक्ति, सनातनी संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे।
कार्यक्रम में प्रखंड मंत्री विशाल राव, जितेंद्र चौधरी,जसवंत सिंह, भागचंद सेन, बजरंग दल से खेमचंद, तेजेंद्र पारीक, गोविंद, दीपक, नितेश, जितेंद्र मेहता,कमल,मयंक,रोहित,योगेश, अजय, संजय सिंघल,शिवराज साहू,सुरेंद्र डिडवानिया,जितेंद्र हावा,हनुमान बलसोरा सहित शहर के नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *