देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के एक व्यापारी को शोभायात्रा के दौरान टिप्पणी करना पड़ा महंगा पड़ गया। तेजा दशमी के मौके पर बैरवा समाज की ओर से शहर में निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान एक व्यापारी शंकर मालेश्वर को जातिसूचक टिप्पणी करना बहुत भारी पड़ गया है। इस दौरान लोगों ने विरोध जताया। वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
बाद में लोगों के विरोध के बाद व्यापारी के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में दिलीप पुत्र शंकर बैरवा निवासी देवली ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि 13 सितंबर को रामदेव मंदिर की शोभायात्रा छतरी चौराहा मंदिर की ओर जा रही थी। इस दौरान छतरी चौराहा स्थित दुकानदार शंकर मालेश्वर ने शोभायात्रा को देखकर जातिसूचक शब्दों से संबोधित किया।
आरोप है कि जब लोगों ने इसका विरोध किया तो व्यापारी ने समाज के लोगों के समक्ष और रौब झाड़ा। मामले में पुलिस त्वरित करवाई कर व्यापारी को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। वहीं संबंधित व्यापारी के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पुलिस वृत्त अधिकारी रामसिंह जाट को सौंपी गई है।