देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव को लेकर देवली नगर पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल ने अपना बायोडाटा जमा कर कांग्रेस पार्टी से विधानसभा का टिकट मांगा है। पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल ने बताया कि आज जिला कांग्रेस कार्यालय टोंक में जो भी टिकट चाह रहे हैं वो अपना बायोडाटा जमा करना चाहे वह जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय टोंक में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जमा कर सकते है मैंने अपना बायोडाटा जमा कर दिया है पार्टी स्थानीय को टिकट देती है तो मैं भी जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हूं कांग्रेस में उम्मीदवार को लेकर भारी कशमकश चल रही है।
उम्मीद है 21 या 22 अक्टूबर को कांग्रेसी प्रत्याशी की घोषणा संभव है। रविवार के कारण आज पर्चे नही भरे जाएंगे, ऐसे में 21 या 22 अक्टूबर तक कांग्रेस अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है। वर्तमान में जिन उम्मीदवारो पर चर्चा चल रही है, उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीना और सांसद हरीश मीना के पुत्र हनुमंत मीना का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। उक्त नामों पर एक बार चर्चा भी हो चुकी है पर निर्णायक फैसला अभी अटका हुआ है। फिलहाल बीजेपी में टिकट की घोषणा होने के साथ उपचुनाव की रणनीति बनाने में जुट गई है।
जबकि कांग्रेस में अभी प्रतीक्षा का वातावरण खीज बढ़ा रहा है। इधर, स्थानीय विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी टोंक में सुबह 10 से 5 बजे तक आवेदन लिए जा रहे हैं। इस दौरान देवली से पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल ने जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, महासचिव दिनेश चौरसिया आदि को अपना आवेदन प्रस्तुत किया।