देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। नगरपालिका देवली द्वारा विधानसभा उप चुनाव-2024 के तहत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी टोंक के निर्देशानुसार “लोकतन्त्र में मतदान का महत्व” बताने हेतु मतदाता एप्प एवं 1950 टोल फ्री नम्बर की जानकारी समस्त मतदाताओं को उपलब्ध कराने हेतु महाराणा प्रताप चौराहा देवली, बस स्टेण्ड देवली एवं महाराजा अग्रसेन चौराहा पर स्टॉल एवं सामग्री लगाकर आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान नगरपालिका देवली के मुकेश कुमार मीणा राजस्व निरीक्षक, उमेश कुमार वर्मा वरिष्ठ प्रारूपकार,अल्ताफ हुसैन कनिष्ठ सहायक,उमेश कुमार शर्मा फायरमैन द्वारा स्टॉल पर बैठकर आमजन को लोकतन्त्र में मतदान का महत्व बताते हुए मतदाता एप्प एवं 1950 टॉल फ्री नम्बर की जानकारी उपलब्ध करायी गयी।