देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय महाविद्यालय देवली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई- प्रथम एवं इकाई- द्वितीय के संयुक्त तत्वाधान में ‘संविधान दिवस’ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. पूरणमल वर्मा की अध्यक्षता में मां सरस्वती के भाव चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके की गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कविता कुमारी मीणा, कृष्णा जांगिड़, पायल ने संविधान दिवस पर अपने विचार प्रकट किए संकाय सदस्य सुमन मीणा, सत्यनारायण मीणा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. ज्योति गुप्ता ने संविधान के आदर्श, मूल कर्तव्य, मूल अधिकार प्रस्तावना एवं संविधान को बनाने में महापुरुषों के योगदान को रेखांकित किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. पूरणमल वर्मा ने विद्यार्थियों को संविधान का अध्ययन कर जीवन में उत्तारने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर फाऊंडेशन (अंबेडकर पीठ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार ‘वर्तमान परिदृश्य में अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य अनंत चौधरी, डॉ वंदना यादव, डॉ. प्रियंका जैन एवं दोनों इकाइयों के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी निशा मीना के द्वारा किया गया।