देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहीद सैनिक मोतीलाल मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोल्याडा में भामाशाह परिवार द्वारा लगभग 80 विद्यार्थियों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य रवि कुमार मीणा ने बताया कि शहीद सैनिक मोतीलाल मीणा के भ्राता मुंशीलाल मीणा एवं भारतीय रेलवे के सेवानिवृत अधिकारी रंगलाल मीणा, शहीद सैनिक के पुत्र सहायक प्रशासनिक अधिकारी लोकेश मीणा, रविंद्र मीणा ने विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यालय के लगभग 80 छात्रों को गर्म कपड़ों का वितरण किया ।
उल्लेखनीय है कि शहीद सैनिक मोतीलाल मीणा के परिवार द्वारा पूर्व में भी विद्यालय में विद्यार्थियों के बैठने के लिए लगभग 100 सेट टेबल कुर्सी व म्यूजिक सिस्टम उपलब्ध करवाया गया था। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से भामाशाहों का माल्यार्पण और साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया, समारोह में एसएमसी अध्यक्ष गुलाब शंकर मीणा ,भामाशाह सूरजमल गुर्जर, पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा, उप प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल वर्मा समेत शिक्षक गण और ग्रामवासी उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन गिरिराज जोशी ने किया।