• शहर से चोरी हुई 01 टाटा हेरियर कार बरामद..
• वाहन चोर से गहन पूछताछ जारी..
देवलीः-(बृजेश भारद्वाज)। रामसिंह पुलिस उप अधीक्षक देवली के निर्देशन में दौलत राम गुर्जर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना देवली के नेतृत्व में कस्बा देवली में विगत समय में टाटा हैरियर कार चोरी की वारदात का खुलासा एवं अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। जहाँ गठित टीम द्वारा कस्बा देवली मे सीसीटीवी फुटेज, घटना स्थल से तकनीकी संसाधानों की सहायता से आवश्यक साक्ष्य संकलित करते हुये, तकनीकी सहायता एवं चिरसम्मत पुलिस प्रविधियों से सारगर्भित सूचनाएं संकलित कर संदिग्धों का डाटाबेस तैयार किया गया। जिसके विश्लेषण से संदिग्धों की पहचान की जाकर उनका पीछा किया गया। पुख्ता सूचनाओं के आधार पर मुलजिम को पकडा व गहन पूछताछ कर शरीके जुर्म पाकर गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः-
दिनांक 08.01.2025 को गांधी कॉलोनी देवली निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज
करवायी की मैंने कल रात मेरी हेरियर प्योर प्लस कार नम्बर RJ60 CC 0637 मेरे घर के बाहर खडी की थी। सुबह 06 बजे जब मैंने घर का मेनगेट खोला तो देखा कि मेरे घर के बाहर हेरियर गाडी नही खडी थी। जब सीसीटीवी कैमरा देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति कार के बांया साइड का दरवाजा के खिडकी का कॉच लगभग रात के 02.09 एएम पर तोडता हुआ दिखाई दे रहा है और उसके 2-3 मिनट बाद वापस वही अज्ञात व्यक्ति टुटे हुए शीशे में से गुसता हुआ और गाडी की चोरी करता हआ दिखाई दे रहा है और लगभग 5-6 मिनट बाद वही अज्ञात व्यक्ति गाडी को बस स्टेण्ड की तरफ से ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है यह अज्ञात व्यक्ति मेरी कार की चोरी करके ले गया। इत्यादि पर प्रकरण पंजीबद्ध कर चोरी की गई टाटा हेरियर प्योर प्लस कार की बरामदगी व मुलजिमान की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु विशेष टीम का गठन किया जाकर तलाश शुरू की गई।
गठित टीम-
1. दौलतराम गुर्जर पु.नि. थानाधिकारी (पुलिस थाना देवली)
2. हनुमान सिंह हैड कानि. 357 (पुलिस थाना देवली)
3. बलराम कानि. 673 (पुलिस थाना देवली)
4. राजकुमार कानि. 894 (पुलिस थाना देवली)
नाम पता मुल्जिमः-
1 कुंजीलाल उर्फ कुंज्या उर्फ बनेसिंह पुत्र रामधन जाति गुर्जर उम्र 36 साल निवासी महरावण्ड पुलिस थाना बाटोदा जिला सवाईमाधोपुर