ट्रस्ट भूमी पर खुदी बावड़ी मे अवैध निर्माण रुकवाने की मांग।

मांग

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को पालिका पार्षदों ने बावड़ी बालाजी ट्रस्ट भूमी पर खुदी बावड़ी मे हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाने की मांग को लेकर देवली पालिका अधिशासी अधिकारी के नाम पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।

ज्ञापन में बताया गया है कि अतिक्रमियों द्वारा स्थगन आदेश यथा स्थिति दि . 13.9.2017 का उलन्धन कर वर्षों पूर्व ट्रस्ट भूमी पर खुदी बावड़ी को गैर कानूनी तरीके से कब्जा कर निर्माण कर हड़पकर खुर्द बुर्द किया जा रहा है।अतः इस मामले में कानूनी कार्यवाही से पाबन्द करवाने की मांग की गई है।ज्ञापन में ये भी बताया है कि शहर के मध्य स्थित वर्तमान समय की वेशकिमति भूमि जो धर्मार्थ ट्रस्ट के रूप में स्थित है , पर पिछले काफी समय से भूमाफिया एवं मृतक ट्रस्ट के परिजनों द्वारा उक्त भूमि को हथियाने एवं कब्जा करने की कोशिशें की जा रही है ।

इसी के चलते उक्त मृतक ट्रस्टि के परिवारजनों ने अभी पूर्व में भी उक्त भूमि पर स्थित सार्वजनिक बालाजी मन्दिर पर निजी ( स्वयं का ) को पेन्टिंग द्वारा नाम लिख दिया गया है । लेकिन शिकायत करने पर भी पालिका द्वारा उस समय 2019-20 मे कोई कार्यवाही तत्कालिन बोर्ड द्वारा नहीं की गई हैं । शनिवार रविवार पालिका अवकाश के रोज उक्त परीजनों ने वर्षों पूर्व ट्रस्टियों द्वारा खुदवाई गई सार्वजनिक बावडी को जेसीबी ट्रेक्टर से मलवे से भरकर नीमे खुदवा दी गई तथा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।शिविल न्यायाधीश देवली जिला टोंक के स्थगन आदेश , नगरपालिका देवली द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में दायर रिटपीटीशन सं . 7201 / 2009-2010 व सन् 1978 में तत्कालीन जिला कलेक्टेर द्वारा ट्रस्टी नियुक्त करने के सम्बन्ध में आदेश पर अब तक कोई भी निर्णय नहीं होने के पश्चात भी उक्त ट्रस्ट पर परीजनों द्वारा आये दिन दिन प्रतिदिन मालिकाना हक व कब्जें को लेकर अनेतिक , गैरकानूनी व नगरपालिका अधिनियमों का घौर उलंघन कर कब्जा किया जा रहा है ,

जो अनूचित व अवैधानिक है । नगरपालिका की बेसकिमती भूमि जो अभी न्यायालय में निर्णय के लिए कानूनी फेसलें हेतु जारी हैं पर उक्त व्यक्तियों द्वारा नाजायज रूप से किये जा रहे निर्माण व कब्जें को अविलम्ब रूप से धवस्त कर ट्रस्ट की भूमि को खुर्द बुर्द करने का कानूनी मुकदमा दर्ज कर पाबन्द करने की मांग की गई है।

ज्ञापन देने वालों में पालिका पार्षद विनोद पुजारी, दुर्गेश नंदन साहू, लोकेश लक्षकार, पवन सिंगल, महेंद्र बेरवा, शानू अब्बासी समेत लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *